हजारीबाग में बनी लघु फिल्म “जुवा” देश के चर्चित यूट्यूब चैनल “पॉकेट फिल्म” पर रिलीज की गई है। फिल्म की पूरी शूटिंग हजारीबाग के चीची कला ग्राम में हुई है। फिल्म में सारे कलाकार हजारीबाग के ही हैं फिल्म की कहनी एक ऐसे परिवार के ईर्द-गिर्द घूमता है जो सामाजिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा होता है और वो एक अनूठा जुवा खेलने को तैयार हो जाता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में मुकेश राम प्रजापति (एम॰आर॰पी॰) और श्वेता भारती है। अभिनेता एम॰आर॰पी॰ ने फिल्म के लेखक व निर्देशक राहुल सुबोध सिंह और निर्माता मयूर खलको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस फिल्म में जो दृश्य चित्रित की गई है वो आज भी समाज के कई वर्ग में देखा जा सकता है। पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं पर उनके संवेदना को समझ पाना बहुत कठिन है। वहीं अभिनेत्री श्वेता भारती ने कहा की ऐसी फिल्मों का निर्माण सामाजिक जागृति उत्पन्न करती है साथ ही भारती ने सभी दर्शकों से आग्रह करते हुए यूट्यूब के पॉकेट फिल्म चैनल पर फिल्म जुवा देखने के लिए आग्रह किया। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे धनंजय कुमार (डी॰के॰) ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छे विषय पर बनी है सभी को इसे देखना चाहिए यह फ़िल्म समाज में पिता की संवेदनात्मक पक्ष को पारदर्शित करता है। फिल्म के अन्य कलाकारों में गौतम कुमार, सुरेंद्र कुमार सुदेश, शशिकांत कुमार, बबीता श्रीवास्तव, डॉ॰ पी॰ के॰ सेन गुप्ता, सहदेव कुमार दास चाइल्ड आर्टिस्ट में अभिनय प्रजापति, कोमल कुमारी, प्रिंस राज समेत अन्य कलाकार थे। फिल्म में छायांकन डी॰ओ॰पी॰ सूरज कुमार और वारसी अंसारी ने किया और संपादन सुमित कुमार सिंहा व अल्फ़ायस गायकवाड़ हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक राहुल सुबोध सिंह ने अपनी बातों को साझा करते हुए कहा की झारखंड सिर्फ खनिज़ का खज़ाना ही नहीं है, प्रतीभा का भी खज़ाना है। हमें ज़रूरत है तो तो उसे पहचानने की, परखने की, तरसासने की। जुवा एक छोटा सा प्रयास है अगर दर्शकों द्वारा प्यार और सराहा गया तो हम कलाकार ये जुवा की बाज़ी जीत जाएंगे। बाकी आप दर्शकों से निवेदन होगा फिल्म जरूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया जरूर साझा करें।
