हजारीबाग के कलाकारों द्वारा अभिनीत ‘जगद्गुरु श्री रामकृष्ण’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज़

Photo of author

By Mukesh Ram Prajapati

हजारीबाग के कलाकारों द्वारा अभिनीत फिल्म ‘जगद्गुरु श्री रामकृष्ण’ 8 अगस्त को प्राच्यम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म कुल पाँच एपिसोड में दिखाई जाएगी, जिसका पहला एपिसोड दर्शकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फिल्म के ओटीटी पर रिलीज़ होने से हजारीबाग के कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है।
यह फिल्म स्वामी विवेकानंद के गुरु, श्री रामकृष्ण परमहंस देव के जीवन और उनके महान संदेशों पर आधारित है। फिल्म में साधक रामकृष्ण की भूमिका में अमरकांत राय, स्वामी विवेकानंद की भूमिका में मुकेश राम प्रजापति, और माँ शारदा की भूमिका में श्रेष्ठा भट्टाचार्य नज़र आएँगे। स्वयं निर्माता गजानंद पाठक ने गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस का अभिनय किया है। इनके अलावा, मनोज पांडेय, दीपक घोष, प्रशांत कुमार पाण्डेय, त्रिदेव, चंचला रॉय और अजीत अरोरा ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।
फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन मुंबई में किया गया है। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के साथ-साथ सुरेश वाडकर और महालक्ष्मी अय्यर ने भी अपनी आवाज़ दी है, जबकि संगीत अजय मिश्रा ने तैयार किया है और छायांकन राहुल पाठक का है।
इस फिल्म के निर्माता गजानंद पाठक हैं और इसका निर्देशन डॉ. बिमल कुमार मिश्र ने किया है। दीपक घोष ने कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका निभाई है। ओटीटी पर रिलीज़ होने से पहले यह फिल्म हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेमा और राजधनवार के राजमणि सिनेमा हॉल में भी प्रदर्शित की जा चुकी है।
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता गजानंद पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें बहुत खुशी है कि हमारी फिल्म अब ओटीटी के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक पहुँच सकेगी।”
यह फिल्म दर्शकों को श्री रामकृष्ण परमहंस के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में जानने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

Leave a Comment