रविदास महासभा की बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जोर

Photo of author

By Jhar News

गिद्धौर। प्रखंड अंतर्गत लोटार सूर्य मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय रविदास महासभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रविदास महासभा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संगठन को मजबूत करने की अपील

बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र राम ने समाज के लोगों से संगठित रहने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता से ही विकास संभव है।

16 मार्च को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

राजेंद्र राम ने बताया कि आगामी 16 मार्च को पांडेय महुआ मुख्य चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।

बैठक में मौजूद गणमान्य लोग

बैठक में जिला प्रवक्ता घनश्याम कुमार दास, प्रखंड सचिव दिगंबर रविदास, मीडिया प्रभारी विकास दास, सतीश दास, शिक्षक वकील राम, सिकंदर रविदास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment