बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मक्का बीज का वितरण
कुंदा (चतरा), 3 जुलाई:
प्रखंड क्षेत्र के कुंदा पंचायत अंतर्गत बैरियाचक गांव में बुधवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 100 किलोग्राम मक्का बीज का वितरण किया गया, जिससे 25 किसान लाभान्वित हुए।
बीज वितरण कार्यक्रम में उपमुखिया अमलेश भारती, बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर और एटीएम जयंत कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को उन्नत और आधुनिक किस्म के बीज प्रदान कर कृषि उत्पादन को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को फसल की उपज में वृद्धि के साथ आर्थिक रूप से सशक्त बनने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर वार्ड सदस्य रविशंकर वर्मा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे। किसानों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के प्रति आभार जताया और उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयासों से खेती को नई दिशा मिलेगी।