अभ्यर्थियों ने कटऑफ पर उठाए सवाल, कॉलेज विकल्प भरने में असमंजस
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) द्वारा बीएड/एमएड/बीपीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 11 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
अब अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
7 जुलाई से शुरू होगा पहला चरण काउंसलिंग का
रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब प्रथम चक्र की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 14 जुलाई 2025 तक चलेगी। इसके बाद 15 से 16 जुलाई तक विकल्पों में सुधार की सुविधा दी जाएगी।
प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र 19 जुलाई को जारी होगा, जबकि दस्तावेज़ सत्यापन और संस्थान में नामांकन 20 से 26 जुलाई तक चलेगा।
संवेदनशील कटऑफ और कम सीटों को लेकर अभ्यर्थियों में चिंता
ग्रामीण क्षेत्रों के कई छात्रों ने बताया कि कटऑफ इस बार अपेक्षा से अधिक गया है, जिससे सामान्य वर्ग के कई उम्मीदवार बाहर हो गए।
कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि वेबसाइट धीमी होने से उन्हें फॉर्म भरने में दिक्कत आई।
परिणाम OMR शीट और संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार
OMR शीट की स्कैनिंग और विशेषज्ञों द्वारा तय फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर ही परिणाम तैयार किया गया है। परिषद ने इसे वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।
काउंसलिंग शुल्क तय — ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य
सामान्य/EWS/BC-I/BC-II वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 और SC/ST/महिला उम्मीदवारों को ₹250 का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
पेमेंट केवल नेट बैंकिंग, UPI या कार्ड के जरिये ही मान्य होगा।
कॉलेज विकल्प में सावधानी की जरूरत
JCECEB ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी विकल्प नहीं भरेंगे या समय पर फॉर्म नहीं जमा करेंगे, उन्हें सीट आवंटन से वंचित कर दिया जाएगा। इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि कॉलेज चयन में सोच-समझकर विकल्प भरें।
📢 ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने सरकार से मांग की है कि बीएड जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए जिला स्तर पर मार्गदर्शन केंद्र खोले जाएं ताकि तकनीकी व मार्गदर्शक सहायता मिल सके।
+ There are no comments
Add yours