तंबाकू मुक्त भारत की ओर एक और कदम: चतरा के स्कूलों में जागरूकता अभियान

1 min read

चतरा : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के अंतर्गत झारखंड के चतरा जिले में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराना तथा उन्हें इसके खिलाफ जागरूक बनाना था। कार्यक्रम का आयोजन नाज़रथ विद्या निकेतन विद्यालय, चतरा एवं इंदुमती तिवड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर, दिभा चतरा में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे कि मुँह का कैंसर, फेफड़ों की बीमारियाँ, हृदय रोग, और मानसिक विकार आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि तंबाकू शरीर के लिए “स्लो पॉइज़न” के समान है, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से क्षतिग्रस्त कर देता है।

विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी व्यक्ति को नुकसान पहुँचाता है। इसका असर न केवल स्वास्थ्य पर पड़ता है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता, पारिवारिक संबंधों और आर्थिक स्थिति पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव होता है।

कार्यक्रम में ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के आंकड़ों को साझा किया गया, जिसमें यह चिंताजनक जानकारी सामने आई कि झारखंड में प्रतिदिन लगभग 146 बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन प्रारंभ कर रहे हैं। यह आँकड़ा न केवल चिंता का विषय है, बल्कि तत्काल हस्तक्षेप की मांग करता है। इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि आज के युवा ही देश का भविष्य हैं, और उन्हें इस लत से दूर रखना हमारा सामूहिक दायित्व है।

इस अवसर पर सदर अस्पताल, चतरा में संचालित डेंटल ओपीडी स्थित तंबाकू मुक्ति केंद्र की जानकारी भी बच्चों और शिक्षकों को दी गई। यह केंद्र तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को निःशुल्क परामर्श (काउंसलिंग) एवं औषधीय उपचार उपलब्ध कराता है। यह सुविधा उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो तंबाकू छोड़ना चाहते हैं लेकिन सही मार्गदर्शन की कमी के कारण प्रयास नहीं कर पाते।

इसके साथ ही COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) संशोधन अधिनियम, 2021 की जानकारी दी गई और स्कूल परिसर में “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” के साइनबोर्ड लगाए गए। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि स्कूल का वातावरण पूरी तरह से तंबाकू रहित बना रहे और छात्रों को एक स्वस्थ व प्रेरणादायक माहौल मिले।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से तंबाकू संबंधी जानकारी को मनोरंजक ढंग से छात्रों तक पहुँचाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली।

अंत में, सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को “तंबाकू का सेवन न करने” की शपथ दिलाई गई। साथ ही, उन्हें राष्ट्रीय तंबाकू क्यूट हेल्पलाइन नंबर – 1800-11-2356 के बारे में जानकारी दी गई, ताकि जरूरत पड़ने पर वे मदद प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था – “स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव हैं।” जिला प्रशासन, चतरा ने आम जनता से अपील की कि वे स्वयं भी तंबाकू के सेवन से बचें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इस प्रकार के अभियान न केवल बच्चों को जागरूक बनाते हैं, बल्कि पूरे समाज को तंबाकू जैसे नशे से मुक्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours