
कुंदा प्रखंड के टिकैतबान्ध गांव में एक साल से खराब पड़ा ट्रांसफार्मर
बिजली नहीं होने से प्रभावित हो रहा बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीण जीवन
कुंदा (चतरा):
प्रखंड क्षेत्र के टिकैतबांध गांव में एक साल से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे गांव के करीब दो हजार की आबादी बिजली की सुविधा से वंचित है। लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और निराशा दोनों बढ़ते जा रहे हैं।
शिक्षा से लेकर रोजमर्रा के कार्य हो रहे प्रभावित
गांव के लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई, रात में सुरक्षा, कृषि कार्य और घरेलू कार्यों में भारी दिक्कत हो रही है। अंधेरे के कारण शाम के बाद पूरा गांव सन्नाटे और असुरक्षा के माहौल में डूबा रहता है।
विधायक जनार्दन पासवान से की गई है शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया मनोज कुमार साहू को इस विषय में कई बार जानकारी दी गई है। हाल ही में एक दिवसीय दौरे पर आए चतरा विधायक जनार्दन पासवान को भी ट्रांसफार्मर की खराबी की जानकारी दी गई थी। मुखिया ने बताया कि उन्होंने स्वयं विधायक को इस विषय में अवगत कराया है और विधायक ने जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया है।
अब तक नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीणों की उम्मीदें सरकारी वादों पर टिकीं
लंबे समय से बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों का धैर्य टूटता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक न तो ट्रांसफार्मर बदला गया है न मरम्मत की गई है, केवल आश्वासन मिल रहा है।