
लुपुगड़ा गांव में फरार आरोपी के घर चिपकाया गया इश्तेहार
लुपुगड़ा गांव निवासी उज्ज्वल उर्फ हरिवंश जी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
कुंदा (चतरा):
थाना क्षेत्र अंतर्गत लुपुगड़ा गांव निवासी उज्ज्वल उर्फ हरिवंश जी पिता सरहुली गंझू के खिलाफ दर्ज 17 सीएलए एक्ट के मामले में न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपका दिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है।
इन धाराओं में दर्ज है मामला
थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ छत्तरपुर थाना में कांड संख्या 168/22 के तहत धारा 147, 148, 149, 341, 342, 325, 353, 307, 452, 504 और 506 जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।
समय पर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई तय
थाना प्रभारी ने आगे कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार यदि आरोपी जल्द आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।