
रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधती छात्राएं और ABVP के सदस्य
ABVP चतरा नगर इकाई ने राज्य संपोषित बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में रक्षाबंधन मनाया। छात्राओं ने भाइयों को राखी बांध भाईचारे, सद्भाव और नारी सम्मान का संदेश दिया।

चतरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) चतरा नगर इकाई ने राज्य संपोषित बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया। इस दौरान छात्राओं ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मिठाई खिलाकर आपसी भाईचारे और प्रेम को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
सद्भाव और सामाजिक एकता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान खेलो भारत प्रांत सह प्रमुख मुन्ना यदुवंशी ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का संदेश भी देता है। विभाग सह संयोजक उज्ज्वल साहू ने कहा कि यह त्योहार सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर है।

ABVP का सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संकल्प
जिला संयोजक रौनक सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, जो समाज में एकजुटता का संदेश देता है। वहीं नगर मंत्री विशाल प्रजापति ने बताया कि ABVP हमेशा से सामाजिक मूल्यों, भाईचारे और नारी सम्मान को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती रही है।
कार्यक्रम में रही बड़ी भागीदारी
मौके पर स्कूल प्रिंसिपल नीतू प्रजापति समेत ABVP के कई पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। इनमें मुन्ना यदुवंशी, उज्ज्वल साहू, रौनक सिंह, विशाल प्रजापति, सनी कुमार, अनुराग आर्य, आशीष कुमार, आशुतोष कुमार, अनिमेष पांडे, निशु कुमारी, निशा कुमारी, खुशी कुमारी, चंदा पांडे, सक्षम यादव, सोनू कुमार, घनश्याम सिंह, पीयूष कुमार, संदीप यादव, ऋषिकेश कुमार, अनिमेष रस्तोगी, ध्रुव केसरी समेत अन्य शामिल थे।
