तुलबुल पंचायत भवन में लगा शिविर, आयुष्मान से लेकर पेंशन तक मिले समाधान
कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत भवन में शुक्रवार को “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत एक विशेष जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया लीलावती देवी और नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी
जैसपुर गांव से आए ग्रामीणों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया।
लोगों ने मौके पर ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, और अन्य दस्तावेज़ों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं और कई मामलों का तत्काल निष्पादन भी किया गया।
समस्या का समाधान, अधिकार का एहसास
शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि “पहली बार ऐसा लगा कि हम अपने अधिकार के साथ सीधे जुड़ पा रहे हैं।”
कई बुजुर्गों ने बताया कि महीनों से पेंशन की प्रक्रिया अटकी थी, जो यहां आने के बाद मौके पर ही पूर्ण कर दी गई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
मुखिया लीलावती देवी ने कहा कि
“जनजातीय समाज को योजनाओं से जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है। हम चाहेंगे कि हर पंचायत में इसी तरह का कैंप लगे।”
📢 ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए, जिससे जरूरतमंद लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े।
+ There are no comments
Add yours