
पत्थलगड़ा दौरे पर पहुंचे विधायक उज्ज्वल दास, बिचौलियों को चेतावनी, अफसरों को लगाई फटकार
मां भगवती मंदिर में की पूजा, साइकिल वितरण से लेकर समीक्षा बैठक तक दिखा एक्शन मोड
सिमरिया विधानसभा के विधायक कुमार उज्ज्वल दास मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पत्थलगड़ा प्रखंड पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना से लेकर योजनाओं की समीक्षा और अधिकारियों को चेतावनी तक, एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
सबसे पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लेंबोइया पहाड़ी स्थित मां भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में जनसंवाद बैठक कर कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित किया और क्षेत्र की समस्याओं से सीधे अवगत हुए।
साइकिल वितरण और पौधारोपण के साथ दिखा जनसंपर्क
प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने 155 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया — जिनमें 86 छात्र और 69 छात्राएं शामिल थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई, जिसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए।
समीक्षा बैठक में बिचौलियों और अफीम पर सख्त रुख
प्रखंड सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में विधायक ने बिजली, शिक्षा, मनरेगा, कृषि, राशन, आवास, और अंचल से जुड़े विभागों की कार्यशैली पर कड़ी नाराज़गी जताई।
उन्होंने सीओ सह प्रभारी बीडीओ उदल राम से कहा कि
“मोटेशन, दाखिल-खारिज, जाति/आय प्रमाण पत्र जैसे मामले लटकाए न जाएं। जांच कर निष्पादन करें और बिचौलियों को दूर रखें।”
राशन विभाग और एमओ को लगाई फटकार
एमओ प्रभारी जोहान मरांडी को राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर सीधे फटकार लगाई गई। विधायक ने कहा कि हर महीने दो शिविर लगाकर गरीबों को राहत दी जाए और किसी भी लाभुक को बिचौलियों के चक्कर में न पड़ना पड़े।
अफीम और ब्राउन शुगर पर जीरो टॉलरेंस
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बैठक में स्पष्ट कहा कि “प्रखंड में अफीम की खेती या तस्करी नहीं होने दी जाएगी।”
जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि “ऐसी किसी भी सूचना को तत्काल प्रशासन तक पहुंचाएं।”
विकास योजनाओं की घोषणाएं भी हुईं
विधायक ने जानकारी दी कि
- 83 लाख की लागत से उमाकांत पाठक मैदान (लालू मैदान) को स्टेडियम बनाया जाएगा।
- बरवाडीह पंचायत के जेजला गांव में चकडेम का निर्माण होगा।
- मोरशेरव पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की अनुशंसा भेजी गई है।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर चिंता
बनवारा स्थित अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति और प्रखंड में लगातार हो रही शिकायतों पर भी चर्चा हुई।
विधायक ने कहा कि “पत्थलगड़ा शिक्षा में आगे है, यहां के छात्र-छात्राएं लगातार मैट्रिक-इंटर और सरकारी नौकरी में सफलता पा रहे हैं। लेकिन सरकारी व्यवस्था दुरुस्त करना ज़रूरी है।”
बैठक में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि हुए शामिल
बैठक में विधायक प्रतिनिधि विजय दांगी, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, मंडल अध्यक्ष सतीश दांगी, शिक्षा बीपीओ नीरज कुमार, बिजली प्रतिनिधि आदित्य राणा, सभी मुखिया, ब्लॉक कर्मचारी, और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📢 विधायक ने दो टूक कहा — “पत्थलगड़ा को आदर्श प्रखंड बनाना है, इसके लिए सिस्टम को साफ और जवाबदेह बनाना ज़रूरी है।”