
vidhik seva
जिला जज के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित
गिद्धौर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा के सचिव महोदय के निर्देशन में कौलेश्वरी मंदिर परिसर बाजार में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वाहन के माध्यम से लोगों को कानून संबंधी जानकारी दी गई और आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया।
शिविर में पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार घोष, प्रखंड पीएलभी शंभु कुमार राणा, कुमारी शारदा भारती, थाना पीएलभी पवन कुमार, मंझगवा पीएलभी सुरेश प्रसाद राणा, पहरा पीएलभी प्रेरणा दास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से लोगों को उनके अधिकारों और कानूनी सहायता के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।