शहीद बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत दिवस पर चतरा में निकाली गई भव्य रैली, जनसभा का आयोजन
चतरा — जन संघर्ष मोर्चा और भाकपा (माले) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 9 जून 2025 को शहीद बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हजारों ग्रामीणों की भागीदारी के साथ चतरा शहर में एक विशाल रैली और जनसभा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे चतरा के सरना टोंगरी से रैली के रूप में की गई। यह रैली जायका, फॉरेस्ट कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस, अव्वल मोहल्ला, चतरा चौक, चुड़िहार मोहल्ला, पांचवां मोहल्ला और धंगरटोली होते हुए वापस सरना टोंगरी पहुंची। वहाँ बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली को जनसभा में तब्दील किया गया।
जनसभा की अध्यक्षता काॅ. मादी उरांव ने की, जबकि संचालन जन संघर्ष मोर्चा के सचिव महेश बाण्डो द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मी कांत शुक्ला, राम देव सिंह, मनोज प्रजापति, करूणा देवी और कान्ति देवी ने शहीद बिरसा मुंडा के संघर्ष, विचार और वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
सभी वक्ताओं ने आदिवासी अधिकारों, जल-जंगल-जमीन की रक्षा और शोषण के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाने की अपील की।
इस रैली और सभा में विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप दे दिया।
कार्यक्रम का समापन सभा अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन और समापन भाषण के साथ किया गया।
+ There are no comments
Add yours