अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला और युवती को रौंदा, युवती गंभीर रूप से घायल

Photo of author

By Jhar News

चक्रधरपुर: सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर दुनिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय युवती बेलमती बहांदा गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना में घायल युवती को ग्रामीणों की मदद से सोनुआ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर किया गया।

घटना का विवरण:

युवती बस से गोइलकेरा जाने के लिए चौक पर खड़ी थी। इस दौरान सोनुआ से गोइलकेरा की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर (संख्या JH06L-4530) ने अचानक टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में वहां खड़ी एक महिला भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी।

प्रशासन को सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है, और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोग इस दुर्घटना को लेकर गहरा आक्रोश जता रहे हैं।

Leave a Comment