मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कुंदा में कार्यशाला, विधायक जनार्दन पासवान हुए शामिल

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कुंदा में कार्यशाला, विधायक जनार्दन पासवान हुए शामिल

कुंदा (चतरा) — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कुंदा प्रखंड के उच्च विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक जनार्दन पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यशाला में मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक पासवान ने बताया कि केंद्र सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीब, किसान, महिला और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा और समस्याओं का समाधान

इससे पहले विधायक ने कुंदा प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर वहां की जनसमस्याओं का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

चाया गांव में ग्रामीणों ने बिजली की गंभीर समस्या उठाई, जिस पर विधायक ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर बिजली एवं जलापूर्ति की व्यवस्था शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया।

आगामी कार्यक्रमों की जानकारी

विधायक ने कार्यशाला के दौरान मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी साझा की:

  • 10-11 जून: जिला केंद्रों पर प्रेस वार्ता और प्रोफेशनल मीट
  • 12-14 जून: मंडल स्तर पर संकल्प सभा
  • 15-17 जून: पंचायत स्तर पर चौपाल और आयुष्मान भारत योजना के लिए पंजीकरण
  • 17-20 जून: योग प्रशिक्षण
  • 21 जून: योग दिवस कार्यक्रम (मंडल स्तर पर)
  • 23 जून: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस का आयोजन

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को पंचायत स्तर पर मनाया जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी संभव हो।

उपस्थित प्रमुख लोग

इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, जितेंद्र कुमार शौण्डिक, दिव्या भोक्ता, मनोज यादव, विमलेश कुमार, रविन्द्र कुमार भारती, अशोक यादव, लवकुश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment