प्रतापपुर सह कुंदा चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार संजीव की उपस्थिति में प्रशिक्षण हुआ संपन्न
कुंदा (चतरा) चतरा जिले के कुंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं और सहिया शामिल हुईं। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतापपुर सह कुंदा चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार संजीव ने किया।

यह प्रशिक्षण उपायुक्त कृतिश्री जी के निर्देश पर आयोजित किया गया था। कार्यशाला में स्वास्थ्य से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें टीकाकरण, कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की देखभाल, गर्भवती महिलाओं की थ्री एनसी जांच, टीडी टीकाकरण, आदि शामिल रहे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि डायरिया के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए घर-घर जाकर ओआरएस और जिंक टैबलेट वितरण किया जाएगा। साथ ही, डायरिया से पीड़ित व्यक्तियों को निकटतम एएनएम या सहिया से संपर्क करने की सलाह दी गई।
डॉ. संजीव ने सेविकाओं को टीकाकरण को लेकर सजग रहने और ड्यू लिस्ट को सटीक तरीके से तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी बच्चा टीका से वंचित न रहे। इसके अलावा, मोबाइल से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
+ There are no comments
Add yours