
मुहर्रम पर्व को लेकर हजारीबाग प्रशासन की बैठक, डीजे और अफवाहों पर रोक
मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति एवं विधि व्यवस्था की बैठक संपन्न, प्रशासन द्वारा ज़ारी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश
शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी : उपायुक्त
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी, अफवाहों पर ध्यान न दें
डीजे एवं भड़काऊ गानों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय नगर भवन सभागार में बुधवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारगी के प्रतीक हैं। उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्व मनाने तथा अनुशासन और आत्मसंयम बनाए रखने के लिए अपने आस पास के लोगों को प्रेरित करने की बात कही। छडवा डैम ने लगने वाले मेला पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक तैयारियों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से जिला कंट्रोल रूम जिसका संपर्क नंबर 8002529349 (24×7)
रूप से कार्यरत है। डीसी ने शांति समिति के सदस्यों से पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करने की अपील की।
अंचल स्तर पर शान्ति समिति की बैठक कर प्रशासन के दिशा निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी साझा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मुहर्रम त्योहार को लेकर जिलास्तर पर जारी होने वाले संयुक्त आदेश के उपरान्त सभी संबंधित दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति के दौरान अलर्ट मुद्रा में रहने का निर्देश दिया।
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने व सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए साइबर थाना को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने, तय मार्ग व समय पर जुलुस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपके और पुलिस प्रशासन के सहयोग से विधि व्यवस्था संधारित होगी। असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना को देंगे ताकि उनपर कठोर कानूनी कार्रवाई जा सके। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो, शॉर्ट्स, फ़ोटो मिले तो तुरंत संबंधित थाने को सूचना देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी तरह के प्री रिकॉर्डेड भड़काऊ गाने एवं डीजे के प्रयोग पर रोक रहेगी।
इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी बाते प्रशासन के समक्ष रखी और शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। विभिन्न प्रखंडों से आए लोगो ने अपने अपने क्षेत्रों से निकलने वाले जुलुस मार्गों में होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए सूखे पेड़ों, बिजली के झूलते तारों तथा रोड किनारे पार्किंग व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने की गुजारिश की।
मुहर्रम पर्व को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन सतर्क,व्यापक व्यवस्थाएं को सुनिश्चित करने हेतु विधि व्यवस्था की बैठक
मुहर्रम पर्व को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने 4 जुलाई से 6 जुलाई तक जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी दंडाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन करने सहित जुलूस मार्ग में पड़े ईंट-पत्थरों एवं अन्य अवरोधों को हटाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं,यह सुनिश्चित किया जाएगा।
बिजली विभाग को सभी जुलूस मार्गों में लटकते तारों के व्यवस्थित प्रबंधन तथा पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया। जुलूस मार्गों की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके।
सभी दंडाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष से सतत संपर्क बनाए रखने तथा किसी भी परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर निगम को साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से सिविल सर्जन को कटकमसांडी क्षेत्र में एम्बुलेंस सहित टेंट मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जलाशयों में डूबने जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे पर्व को आपसी भाईचारे एवं शांति के वातावरण में मनाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सदर एसडीओ श्री बैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ श्री जोहन टुडू, डीएसपी एसडीपीओ, सिविल सर्जन एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ व बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।