डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्ष और राष्ट्रवाद की विचारधारा को मोदी सरकार बढ़ा रही है आगे, उनके पदचिन्हों पर हम सभी कार्यकर्ताओं को चलने की है जरूरत: मनीष जायसवाल
महान शिक्षाविद्, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, बोकारो जिला इकाई द्वारा रविवार को चास ब्लॉक रोड स्थित होटल गीतांजलि पैलेस सभागार में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और संगठन द्वारा सौंपे गए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन कर संगोष्ठी का आगाज़ किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उपस्थित सभी अतिथियों का बड़े ही आत्मीय भाव से अभिनंदन किया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता और स्वागत भाषण भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने किया। मंच का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति अमूल्य योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के उनके संघर्ष और राष्ट्रवाद की विचारधारा को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है। सांसद जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह समय की मांग है कि हम सभी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाएं और उनके बताए सेवा कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि तभी सही मायने में उनकी जयंती पर आयोजित यह संगोष्ठी सफल हो पाएगी।
इस अवसर पर विशेष रूप से रविन्द्र कुमार पाण्डेय, भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव, जिला महामंत्री संजय त्यागी, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय सिंह, मुकुल ओझा, अर्चना सिंह, कुमार अमित, शंकर रजक, कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, गिरिजा देवी, अशोक कुमार पप्पू, अमरदीप झा, सुभाष महतो, सुरेंद्र राज, प्रीति गुप्ता, कुमकुम राय, धर्मेंद्र माता, मुनमुन राय, प्रकाश दास, ऋषभ राय, मंटू राय, विशाल गौतम, भाई प्रमोद कुमार सिंह, त्रिलोचन झा, झारखंड महथा, सांसद मनीष जायसवाल के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित जिले के विभिन्न भाजपा मंडलों के अध्यक्षगण, जिले के सभी मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours