मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं कृषि यंत्रीकरण उप मिशन (SMAM) योजना के अंतर्गत एक कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी कार्यक्रम

1 min read


चतरा : श्रीमती नेहा शिल्पी तिर्की, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार एवं उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार भूमि संरक्षण प्रांगण में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं कृषि यंत्रीकरण उप मिशन (SMAM) योजना के अंतर्गत एक कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर ट्रैक्टर, पावर टिलर, पंप सेट, सोलर पंप सेट सहित विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों एवं संबंधित हितधारकों को नवीन यंत्रीकृत समाधानों से परिचित कराना था, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो और श्रम पर निर्भरता में कमी लाई जा सके।

इस कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी मंच सिद्ध हुआ। उपस्थित किसानों को प्रदर्शित यंत्रों की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं अनुदान संबंधी जानकारी दी गई, जिससे वे भविष्य में इन आधुनिक संसाधनों को अपनाकर खेती को अधिक लाभकारी बना सकें।

WhatsApp Image 2025 07 09 at 5.15.32 PM

अनुदान व लाभकारी योजनाओं की जानकारी

सहित आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों ने इन तकनीकों के प्रति गहरी रुचि दिखाई और कई ने भविष्य में इन उपकरणों को अपनाने की इच्छा भी जताई।

भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि यह प्रयास कृषि के क्षेत्र में नवाचार व यंत्रीकरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी के मार्गदर्शन में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कृषि तकनीक की पहुंच हर किसान तक हो, विशेष रूप से छोटे और मध्यम किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सके। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रदर्शन, प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि कृषकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं लाभकारी खेती की ओर प्रेरित किया जा सके।

आगे हिमांशु कुमार ने कहा श्रीमती नेहा शिल्पी तिर्की, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार की दूरदर्शी सोच और किसान-केंद्रित दृष्टिकोण के चलते विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजनाएं जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से क्रियान्वित हों, लाभार्थियों को वास्तविक लाभ मिले और कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में तकनीकी नवाचार का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो। माननीय मंत्री के मार्गदर्शन में विभाग की पूरी टीम नवाचार, पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देते हुए किसानों के बीच सतत संपर्क बनाए हुए है, जिससे सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाएं अधिक प्रभावी और लाभकारी बन सकें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours