सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल के निर्वाचित महिला मुखियाओं का तीन दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ

Photo of author

By Sourav Anurag

  प्रमण्डलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान, जबरा, हजारीबाग में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल के निर्वाचित महिला मुखियाओं का तीन दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपविकास आयुक्त हजारीबाग इस्तियाक अहमद एवं जिला पचांयत राज पदाधिकारी रजत अनूप कच्छप द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर आज पहले दिन सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उदेश्य पंचायत स्तर पर महिला जन प्रतिनिधियों की क्षमताओं का और अधिक विकास करना एवं सशक्त बनाना ताकि महिलाएँ अपनी नेतृत्व निर्णय लेने की क्षमता और जमीनी स्तर पर क्षेत्रिय शासन के कार्य में और अधिक बेहतर बनाने में योगदान दें सकें।

बतौर मुख्य अतिथि उप-विकास आयुक्त ने महिला मुखियाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए स्वयं से निर्णय लेने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किए एवं प्रशिक्षण लेकर हजारीबाग जिला को पुरे राज्य एवं देश के पटल पर अग्रणी जिला के रूप में ले कर आगे आने हेतु उत्साहित किये।

Leave a Comment