
चतरा के बौधाडीह गांव में टूटी हुई बाइक की डिक्की और चोरी की घटना स्थल
कुंदा: बौधाडीह गांव में मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर जमीन का पेपर चोरी, गांव में सनसनी
मुखिया पति बिनोद साव की बाइक से चोरी हुए ज़मीन के मूल दस्तावेज, थाने में आवेदन
कुंदा (चतरा):
थाना क्षेत्र के बौधाडीह गांव में शुक्रवार रात एक अज्ञात घटना ने ग्रामीणों को चौंका दिया। गांव की मुखिया अनिता देवी के पति बिनोद साव पिता कारू साव की बाइक (नंबर: JH 02BE–5376) की डिक्की तोड़कर अज्ञात चोरों ने ज़मीन से जुड़ी अहम कागजात की चोरी कर ली।
घटना उस वक्त सामने आई जब रविवार की सुबह श्री साव बाइक के पास पहुँचे और देखा कि डिक्की टूटी हुई है और उसमें रखे कागजात – काशिलौंग मौजा का मूल केवाला, पंजी टू, रसीद समेत अन्य ज़रूरी दस्तावेज – गायब हैं।
अनुमंडल कार्यालय से लौटने के बाद घर में खड़ी की थी बाइक
बिनोद साव ने जानकारी देते हुए बताया कि वे हाल ही में अनुमंडल कार्यालय चतरा से भूमि विवाद निपटाकर लौटे थे और लौटने के बाद अपनी बाइक को घर के बरामदे में खड़ा कर दिया। डिक्की में से ज़मीन के पेपर निकालना भूल गए, जिसका फायदा अज्ञात चोरों ने उठा लिया।
थाना प्रभारी को दी गई सूचना, जांच की मांग
घटना के बाद बिनोद साव ने कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी है और लिखित आवेदन देकर जांच-पड़ताल कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार डिक्की तोड़कर दस्तावेज़ चुराया जाना बहुत ही सुनियोजित और संदेहास्पद घटना है। कई लोगों का मानना है कि यह सामान्य चोरी नहीं बल्कि जमीन विवाद से जुड़ी सोची-समझी साजिश हो सकती है।