
हंटरगंज प्रखंड के कुब्बा गांव में टूटी सड़क की हालत देखने पहुंचे ग्रामीण
20 दिन पूर्व बारिश में बही सड़क की अब तक नहीं हुई मरम्मति, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
कुब्बा गांव की टूटी सड़क से आठ गांवों का संपर्क टूटा, ग्रामीणों ने उपायुक्त से की मरम्मती की मांग
हंटरगंज (चतरा):
हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत तिलहेज पंचायत के कुब्बा गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने की मुख्य सड़क 16 जुलाई 2025 को हुई भारी बारिश में बह गई थी, लेकिन अब तक उसकी मरम्मति नहीं हो सकी है। इससे कुब्बा सहित आठ गांवों के हजारों ग्रामीणों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के आधा से अधिक हिस्सा बह चुका है, जिसके कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। ग्रामीणों को कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर तिलहेत बस्ती के रास्ते हंटरगंज पहुंचना पड़ रहा है।
बीडीओ और मुखिया ने किया निरीक्षण, फिर भी मरम्मति नहीं
बारिश के कारण सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद 20 जुलाई को हंटरगंज बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने स्थल का निरीक्षण किया था। इसके कुछ दिनों बाद स्थानीय मुखिया सोनी देवी ने भी स्थल का दौरा किया। लेकिन दोनों निरीक्षणों के बाद भी अब तक सड़क की मरम्मति का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ।
गांव तक नहीं पहुंच रही एंबुलेंस, स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
ग्रामीण प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क टूटने के कारण गांव तक न एंबुलेंस आ पा रही है और न कोई चार पहिया वाहन। यह स्थिति आपातकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है। वहीं स्कूली बच्चे भी जोखिम लेकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं।
इन गांवों का टूटा संपर्क
टूटी सड़क के कारण निम्नलिखित गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है:
- कुब्बा
- एकतारा
- सेलवार
- भलुवाहा
- खोटवाडीह
- कोलवा
- लूटा
- बदोली
ग्रामीणों ने डीसी से लगाई गुहार
ग्रामीणों विशाल कुमार, रविरंजन कुमार, टुनटुन कुमार, उपेंद्र कुमार, निपुण कुमारी, उदय प्रसाद, अमित कुमार समेत कई लोगों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि गांव के लोग फिर से सामान्य जीवन में लौट सकें।