
कुंदा के कुंदेश्वर महादेव मठ में 501 कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु और साधु-संत
कुंदा के कुंदेश्वर महादेव मठ में 501 कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ। शनिवार को हवन-पूजन, महाप्रसाद और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
कुंदा (चतरा): प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुंदेश्वर महादेव मठ में शुक्रवार को 24 घंटे के अखंड हरिकर्तन का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। मंदिर परिसर स्थित तीनों दिशाओं से बहने वाली नदी से उदयनाथ मिश्रा, नंदकिशोर वैद्य, मोहन वैद्य के मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरा।
कलश यात्रा में 501 कलश शामिल हुए, जो गाजे-बाजे के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे। यहां कलश स्थापित कर नौ कन्याओं का पूजन किया गया और इसी के साथ अखंड हरिकर्तन आरंभ हुआ।
हरिकर्तन से गूंजा वातावरण
श्रद्धालुओं ने “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे… हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। आयोजन समिति ने बताया कि अखंड हरिकर्तन से मन की अद्भुत शुद्धि और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं।
शनिवार को होगा समापन व भंडारा
अखंड हरिकर्तन का समापन शनिवार को हवन-पूजन के साथ होगा। इसके बाद महाप्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।
आयोजन में सक्रिय रहे कई पदाधिकारी
इस अवसर पर कुंदा मुखिया सह मठ समिति अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, सचिव नंदकिशोर पंडित, विधायक प्रतिनिधि सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शौण्डिक, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, मदन प्रसाद गुप्ता, मनीष कुमार, लवकुश गुप्ता, मनोज साव, बैजू साहू, अनुज गुप्ता, रमेश यादव समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।