
कुंदा में नए प्राथमिक उपचार केंद्र और मेडिकल हॉल का फीता काटकर उद्घाटन करते मुखिया मनोज कुमार साहु
रक्षा बंधन के अवसर पर चतरा जिले के कुंदा प्रखंड में कुंदुक प्राथमिक उपचार केंद्र सह माँ कुंती मेडिकल हॉल का उद्घाटन मुखिया मनोज कुमार साहु ने किया। अब क्षेत्रवासियों को अनुभवी डॉक्टर से समय पर बेहतर इलाज मिलेगा।
कुंदा (चतरा):
रक्षा बंधन के अवसर पर प्रखंड के बेल चौक स्थित जयराम गुप्ता के मकान में शनिवार को कुंदुक प्राथमिक उपचार केंद्र सह माँ कुंती मेडिकल हॉल का उद्घाटन कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई।
मरीजों को मिलेगा अनुभवी डॉक्टर का लाभ
मुखिया ने कहा कि कुंदा जैसे क्षेत्र में जनरल फिजिशियन का क्लिनिक खुलना बड़ी सौभाग्य की बात है। अब यहां के मरीजों को अनुभवी डॉक्टर से समय पर बेहतर इलाज का अवसर मिलेगा।
क्लिनिक के संचालक डॉ. नागेंद्र कुमार उर्फ तिवारी जी (बीएएमएस, बीएचईयू) ने बताया कि यहां जनरल बीमारियों का उचित सलाह और इलाज किया जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के स्त्री रोगों का इलाज भी होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हर महीने की 3 तारीख को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।
उद्घाटन में कई लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जयराम गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, बीरबल शर्मा, मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार, राधेश्याम गुप्ता, कमलदेव यादव समेत कई ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद थे।