उपायुक्त कीर्तिश्री ने राजस्व एवं संबंधित विभागों की लंबित मामलों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Photo of author

By Jhar News

चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने समाहरणालय में राजस्व, भूमि हस्तांतरण, प्रमाण पत्र निर्गत, दाखिल-खारिज और अन्य लंबित मामलों की समीक्षा की। अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

1000587045

चतरा:
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन, परिवहन, राजस्व, राजस्व संग्रहण, अभिलेखागार, खनन, निबंधन एवं उत्पाद से संबंधित विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

भूमि हस्तांतरण और दाखिल-खारिज मामलों पर विशेष फोकस

बैठक में भूमि हस्तांतरण, भूमि चिन्हितिकरण, CA Land, FRA, NOC से जुड़े मामलों की स्थिति, NGDRS पोर्टल पर प्रविष्टियों की प्रगति, राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदनों, लंबित दाखिल-खारिज एवं अस्वीकृत मामलों, उत्तराधिकारी और आपसी बंटवारे के आवेदन, परिशोधन पोर्टल और e-Court के माध्यम से लंबित मामलों पर चर्चा हुई।

1000587046

निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए और निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि भूमि हस्तांतरण, प्रमाण पत्र निर्गत और दाखिल-खारिज जैसे कार्य सीधे जनता के अधिकारों से जुड़े हैं, इसलिए इनमें अनावश्यक देरी न हो।

अधिकारियों ने दी अद्यतन जानकारी

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की स्थिति और आ रही बाधाओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, सभी अंचल अधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


Leave a Comment