विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में शनिवार से ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन व्याख्यान माला’ का शुभारंभ

Photo of author

By Mukesh Ram Prajapati

विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के स्वामी विवेकानंद सभागार में शनिवार, 10 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे से दिशोम गुरु शिबू सोरेन व्याख्यान माला का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुदिव्य कुमार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली के पूर्व कुलपति एवं ख्यातिप्राप्त इतिहासकार प्रोफेसर रविंद्र कुमार होंगे।

प्रथम व्याख्यान का विषय “शिक्षा के वर्तमान मुद्दे और परिप्रेक्ष्य” निर्धारित किया गया है।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह व्याख्यान माला विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्रस्तावित “दिशोम गुरु पीठ” की स्थापना के उद्देश्य से आयोजित पहला कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने 8 दिसंबर 2025 को राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस पीठ की स्थापना का प्रस्ताव रखा था, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की थी।

यह भी उल्लेखनीय है कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनने के बाद श्री सुदिव्य कुमार का यह पहला विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर आगमन होगा, जिसे लेकर पूरे विश्वविद्यालय में उत्साह का वातावरण है। शुक्रवार को कुलपति ने स्वयं कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर पूर्वाह्न 11:30 बजे स्वामी विवेकानंद सभागार में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे श्री सुदिव्य कुमार (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार)

मुख्य वक्ता प्रोफेसर रविंद्र कुमार (पूर्व कुलपति इग्नू)

Leave a Comment