हिंदी विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Photo of author

By Mukesh Ram Prajapati

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आज, 10 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में ‘चरित्र निर्माण: विकसित भारत की पृष्ठभूमि’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का गरिमामय आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा की गई। विषय प्रवेश करते हुए डॉ. सुबोध कुमार सिंह ‘शिवगीत’ ने बताया कि विकसित भारत की भूमिका में सबसे महत्वपूर्ण अंग ‘चरित्र निर्माण’ है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा:

“बदलो अपनी सोच को, तो बदलेगा समाज,
चरित्रवान युवा ही है, विकसित भारत की आवाज।”

डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि— “जिस देश के पास चारित्रिक बल संपन्न युवा हैं, उसे विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।”
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यार्थियों ने प्रभावशाली वक्तव्य दिए, जिनमें मुख्य रूप से प्रीति कुमारी, अंजलि कुमारी, संध्या कुमारी एवं अंजली कुमारी शामिल रहीं।
प्रतिभागियों ने विभिन्न तर्कों और उदाहरणों के माध्यम से विषय पर अपना दृष्टिकोण साझा किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सोनी कुमारी द्वारा किया गया। अंत में, हीरामुनि नाग द्वारा सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस संगोष्ठी में विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. केदार सिंह, विभागीय प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार दुबे, डॉ. राजू राम सहित विभाग के शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment