चतरा में अवैध अफीम और नशे के खिलाफ प्रशासन सख्त, कार्यशाला में उठे कड़े सुर

1 min read

जन-जागरूकता और संयुक्त कार्रवाई से ही रुकेगा नशे का फैलाव – उपायुक्त कीर्तिश्री जी

चतरा में अवैध अफीम की खेती और निषिद्ध मादक पदार्थों के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए चतरा जिला प्रशासन द्वारा एक जिला स्तरीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल, चतरा में संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

अवैध खेती और नशे के खिलाफ अभियान को मिली धार

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध अफीम उत्पादन की रोकथाम, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर जन-जागरूकता और प्रशासनिक तंत्र को सजग बनाना था। विशेषज्ञों द्वारा NDPS एक्ट, मादक पदार्थों की पहचान, पुनर्वास, और नशा मुक्ति केंद्रों की भूमिका पर जानकारी दी गई।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि आए साथ

कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य सहित सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने स्पष्ट कहा, “अवैध अफीम की खेती कानून ही नहीं, समाज के खिलाफ भी अपराध है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें गांव-गांव अभियान चलाएंगी और लोगों को नशा मुक्ति का संदेश पहुँचाया जाएगा।”

पुलिस अधीक्षक की अपील: सूचना दें, सहयोग करें

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि मादक पदार्थों से जुड़ी गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने मुखिया, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

शपथ और संकल्प: नशा छोड़ेंगे, समाज को भी बचाएंगे

कार्यशाला में एक विशेष सत्र में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। सभी ने संकल्प लिया कि वे खुद नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे।

जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद

इस दौरान मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की समस्याएं भी जानी गईं। उपायुक्त ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। सभी जनप्रतिनिधियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया, जो प्रशासन की ओर से उनके सहयोग के प्रति आभार का प्रतीक था।


📢 जिला प्रशासन की ओर से यह साफ संकेत दिया गया है कि अब अवैध अफीम और मादक पदार्थों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours