डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

Photo of author

By Jhar News

गुमला: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन 25 जनवरी, 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना की याद में मनाया जाता है। इस वर्ष चुनाव आयोग अपनी सेवाओं के 75 वर्षों की सफलता का उत्सव मना रहा है।

Dav public school gumla 1 scaled

डीएवी पब्लिक स्कूल, गुमला में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष आयोजन किया गया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार और कर्तव्यों का संदेश दिया। कैडेट ताशा झा, लक्ष्मी कुमारी, नूपुर कुमारी, अल्फी बहार, जाह्नवी और स्वाति ने नाटक के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित किया।

प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने कहा, “लोकतांत्रिक देश में हमें अपने इच्छानुसार शासक चुनने का अधिकार है। एक योग्य शासक देश को सुरक्षित और समृद्ध बना सकता है। इसलिए जाति, धर्म, भाषा या किसी अन्य प्रलोभन से मुक्त होकर निर्भीकता से मतदान करें।”

सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि सीनियर कक्षाओं के कई छात्र अब मतदान की आयु में आ चुके हैं। ऐसे में उन्हें अपने अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चुनावी जागरूकता फैलाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी को प्रेरित करना था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई। शिक्षिका श्रीमती संजुक्ता खटुआ ने सभी को शपथ दिलाई।

इस आयोजन ने नागरिकों में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की भूमिका को लेकर जागरूकता बढ़ाई।

Leave a Comment