
गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक में शामिल सदस्य और पदाधिकारी
गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक संपन्न, पेंशनधारकों की समस्याओं पर चर्चा
गुमला: गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक समाज के जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पेंशन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, साथ ही सेवानिवृत्त सहयोगी बोनीफास बेक का लंबित कार्य निष्पादित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया।
समाज की प्राथमिकता – पेंशनधारकों की समस्याओं का समाधान
बैठक के दौरान जिला सचिव महावीर प्रसाद मिश्र ने कहा कि पेंशनधारकों की समस्याओं का समाधान समाज की प्राथमिकता है। उन्होंने पेंशनभोगियों से अपील की कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई होती है, तो वे अपनी समस्याओं को आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर प्रस्तुत करें।
नए सदस्यों का स्वागत
इस बैठक में ओम प्रकाश लाल, मेलानी देवी और सोशन मिंज को समाज के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
वरिष्ठ सदस्य के निधन पर शोक
बैठक के अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य बसिया निवासी राम लखन साहु और विशुनपुर शाखा सचिव लिटंगु उरांव के अग्रज के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
बैठक में उपस्थित गणमान्य सदस्य
इस अवसर पर गौरी प्रसाद, सुरेंद्र खड़िया, परमानंद भीमकूल, सदाशिव नंद, विश्वनाथ साहु, मंडरा उरांव, चंद्रनाथ प्रसाद, अगस्तुस एक्का, भागी नाग, धर्मदेव साहु सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।