
जवाहर नवोदय विद्यालय
जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा में कक्षा 6 में नामांकन हेतु आवेदन शुरू, ग्रामीण छात्र-छात्राओं को सुनहरा मौका
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई, परीक्षा होगी 13 दिसंबर को
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, चतरा में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीण व मेधावी विद्यार्थियों के लिए यह सरकारी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई का बड़ा अवसर माना जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 रखी गई है, जबकि प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
क्या है पात्रता?
- आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा का जन्म 01.05.2014 से 31.07.2016 के बीच होना चाहिए।
- विद्यार्थी को 2024-25 में सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
- छात्र जिस जिले से आवेदन कर रहा है, वह उसी जिले के स्कूल का विद्यार्थी होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन कहां और कैसे करें?
- आवेदन केवल www.navodaya.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ही किया जाएगा।
- आवेदन पत्र भरते समय छात्र की फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता का हस्ताक्षर व निवास प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अनिवार्य है।
विद्यालय की विशेषताएं
- जवाहर नवोदय विद्यालय केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय है।
- निःशुल्क शिक्षा, भोजन, छात्रावास व पुस्तकों की सुविधा दी जाती है।
- छात्रों को NEET, JEE जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की भी विशेष तैयारी करवाई जाती है।
राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां
- JEE MAIN 2024 में विद्यालय से 12071 छात्रों में से 4352 (36%) सफल हुए।
- NEET 2024 में 24529 में से 19813 (81.8%) का चयन हुआ।
- कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम भी लगभग शत-प्रतिशत रहे हैं।
आरक्षण व्यवस्था
- जिले की 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।
- SC/ST, दिव्यांग, OBC और बालिकाओं को आरक्षण भारत सरकार की नियमावली के अनुसार दिया जाएगा।
- कम से कम 1/3 सीटें बालिकाओं के लिए अनिवार्य रूप से आरक्षित होंगी।
📢 विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस सुनहरे अवसर से लाभान्वित करें और समय रहते आवेदन अवश्य करें।
📞 संपर्क करें:
श्री मृणमय कोनार (संयोजक): 9772340502
श्री प्रतीक कुमार (सह-संयोजक): 7677213897
डॉ. सुरेंद्र लोखंडे (प्राचार्य): 7972719290