राज्य में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। जारी आदेश के अनुसार 6 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त एवं निजी (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई बंद रहेगी।
हालांकि इस अवधि में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस दौरान किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा निर्धारित है, तो उसके संचालन को लेकर संबंधित सक्षम प्राधिकारी स्थिति के अनुसार निर्णय लेंगे।
सरकार के इस फैसले को बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया एहतियाती कदम माना जा रहा है।
