
जनता तक योजनाओं का लाभ पहुँचे, पारदर्शिता बनी रहे – सांसद कालीचरण सिंह
चतरा जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद कालीचरण सिंह ने की। बैठक में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।
उपस्थित रहे कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी
बैठक में उपायुक्त कीर्तिश्री जी, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, और दिशा सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत पौधा भेंट कर अतिथियों के स्वागत से की गई।
योजनाओं पर गहन चर्चा और समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, बिजली, पीएम स्वनिधि, मातृत्व वंदना योजना, CMGSY, DMFT, और सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि पर बिंदुवार चर्चा की गई।
पुराने मामलों की अनुपालन स्थिति की भी समीक्षा की गई। खासकर हेरुआ नदी पर जर्जर पुल, वृद्धा पेंशन में बायोमैट्रिक सत्यापन की समस्या, पैक्स चयन में पारदर्शिता, और नल जल योजना के संचालन को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर
सड़क किनारे सूखे और खतरनाक पेड़ों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई गई। जिन पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से NOC मिल चुका है, उन्हें जल्द चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
साथ ही ओवरलोड और बिना त्रिपाल ढके खनिज लदे वाहनों पर सख्त जांच एवं कार्रवाई के निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिए गए।
साफ संदेश: लापरवाही नहीं चलेगी
सांसद कालीचरण सिंह ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसमें पारदर्शिता व जनसहभागिता बनी रहनी चाहिए।
उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सभी विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अंत में सभी विभागों द्वारा योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और सुधारात्मक सुझाव भी साझा किए गए।
