
चतरा के लालिमाटी गांव में बाइक से पहुंची स्वास्थ्य टीम ने बच्चों का इलाज किया
चतरा के लालिमाटी गांव में सड़क की कमी से एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी, गंभीर बुखार से एक बच्चे की मौत। स्वास्थ्य टीम बाइक से पहुंची और दर्जनों बच्चों का इलाज कर कई की जान बचाई।
कुंदा (चतरा):
प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत लालिमाटी गांव में गंभीर बुखार ने मासूमों की जिंदगी पर संकट खड़ा कर दिया। बिनोद भारती के लगभग पांच वर्षीय बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। हालांकि, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती के प्रयासों से गांव के दर्जनों बच्चों का समय पर इलाज कर उनकी जान बचाई गई।
वायरल फीवर और पीलिया से पीड़ित बच्चे
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि गांव में कई बच्चे वायरल फीवर और पीलिया रोग से पीड़ित पाए गए हैं। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है और कई मासूमों की हालत में सुधार हुआ है। उन्होंने गंभीर बुखार से ग्रसित एक बच्ची का इलाज कर उसे स्वस्थ किया।
सड़क नहीं, बाइक से पहुँची स्वास्थ्य टीम
गांव तक सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस पहुंचना संभव नहीं था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बाइक से गांव पहुंचना पड़ा। प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सड़क की कमी से आपातकालीन स्थितियों में ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
जांच और निगरानी जारी
डॉ. कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव की निगरानी कर रही है और जरूरत पड़ने पर तुरंत उपचार की व्यवस्था की जा रही है। बुखार के कारणों की जांच जारी है, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।