
कुंदा के बौधाडीह पंचायत सचिवालय में चोरी की घटना के बाद टूटा गेट
एक साल में दूसरी बार चोरी की घटना, मुखिया ने दी थाना में लिखित सूचना
कुंदा (चतरा):
बौधाडीह पंचायत सचिवालय एक बार फिर चोरी की घटना का शिकार हुआ है। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सचिवालय के गेट का ताला तोड़कर अंदर से तीन मूविंग कुर्सियाँ समेत कई अन्य सामग्री चोरी कर ली।
सुबह पहुंचीं मुखिया तो टूटा मिला गेट का ताला
बुधवार को सुबह 11:00 बजे पंचायत की मुखिया अनिता देवी जब कार्यालय पहुँचीं तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तत्काल कार्यालय के अंदर प्रवेश कर जांच की तो पाया कि बैठक सभागार में सामान बिखरा पड़ा है और तीन मूविंग कुर्सियां गायब हैं।
एक साल के अंदर दूसरी चोरी की घटना
बौधाडीह पंचायत सचिवालय में यह एक वर्ष के भीतर दूसरी चोरी की घटना है, जिससे पंचायत में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इससे पहले भी अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन में सेंध लगाकर सामग्री चोरी की थी, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी कार्रवाई
मुखिया अनिता देवी ने इस घटना की लिखित सूचना कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह को दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और शीघ्र ही चोरों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मौजूद थे मुखिया प्रतिनिधि
घटना की जानकारी के बाद मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव भी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया।