चतरा में पुलिस ने नक्सली जमादार गंझू को हथियार सहित गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Photo of author

By Jhar News

चतरा पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के खामडीह गांव के पास जंगल से नक्सली जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू को हथियार और 92 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया।

चतरा: जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीएसपीसी संगठन से जुड़े कुख्यात नक्सली जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई लावालौंग थाना क्षेत्र के खामडीह गांव के पास जंगल में की गई।

गुप्त सूचना पर गठित हुई विशेष टीम

चतरा एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जमादार गंझू हथियार के साथ खामडीह गांव के पास जंगल में घूम रहा है और टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने में सक्रिय है। सूचना मिलते ही सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस दल गठित किया गया।

हथियार और कारतूस बरामद

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमादार गंझू को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी में एक देशी कट्टा, तीन देशी राइफल, 92 जिंदा कारतूस, वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।

पहले से कई मामलों में वांछित

एसपी ने बताया कि जमादार गंझू का पूर्व में भी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नक्सलियों के लिए बड़ा झटका

पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सक्रिय नक्सली संगठनों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।


Leave a Comment