इटखोरी के हलमता गांव में युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, सरिता देवी ने कहा- खेल सिखाता है नैतिकता और संयम

Photo of author

By Jhar News

इटखोरी के हलमता गांव में युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ जीप सदस्य सरिता देवी, मुखिया आरती देवी और भाजपा नेताओं ने किया। सरिता देवी ने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन, मानसिक विकास और नैतिकता का माध्यम है।

इटखोरी (चतरा): प्रखंड क्षेत्र के हलमता गांव में युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, हलमता मुखिया आरती देवी, पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी, प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, भाजपा नेता जयकुमार दास और उप मुखिया गीता देवी ने पूजा-अर्चना व फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा : सरिता देवी

उद्घाटन समारोह के दौरान जिला परिषद सदस्य सरिता देवी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि नैतिकता, संयम और अनुशासन की भी शिक्षा देता है। उन्होंने खिलाड़ियों को जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।

खेल से होता है शारीरिक विकास : जयकुमार दास

भाजपा युवा नेता जयकुमार दास ने कहा कि खेल से इंसान स्वस्थ रहता है और उसका शारीरिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं से खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

टूर्नामेंट आयोजन में जुटी टीम

कार्यक्रम को सफल बनाने में टूर्नामेंट अध्यक्ष बीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामस्वरूप यादव, कोषाध्यक्ष संदीप दास, सचिव राहुल कुमार, उप सचिव रवि, कप्तान आशीष मांझी, उप कप्तान पंकज दास, खेल व्यवस्थापक सुजीत दास समेत कई कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

Leave a Comment