
गिद्धौर में प्रशासन द्वारा अवैध बालू जब्त
बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, क्या तीसरे दिन भी होगी सख्त कार्रवाई?
गिद्धौर (चतरा): जिले में अवैध बालू और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा ने एसडीओ के आदेशानुसार गिद्धौर थाना की पुलिस के सहयोग से रामनगर सियारी जंगल (कटघरा) क्षेत्र में छापेमारी कर 2800 CFT (घन फीट) अवैध बालू भंडार जब्त किया।
इस छापेमारी अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) राहुल देव, अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, और चौकीदार अजय कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे।
कानून तोड़ने वालों को नहीं मिलेगी राहत
अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा ने कहा: अवैध बालू भंडारण और खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यदि माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते, तो कानून के तहत और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलती है, तो अगले दिन भी छापेमारी अभियान चलाया जा सकता है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
अवैध बालू भंडारण के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। मौके पर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार के विरोध या अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
जप्त की गई बालू को अंचल कार्यालय, गिद्धौर में जमा किया गया है।
अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप
प्रशासन की लगातार हो रही कार्रवाइयों से अवैध बालू कारोबार से जुड़े माफियाओं में खलबली मची हुई है। पिछले कुछ समय से अवैध बालू खनन और भंडारण एक गंभीर समस्या बना हुआ है, जिससे न सिर्फ सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।