
चतरा के कुंदा स्थित महादेव मठ मंदिर में पहली सोमवारी पर 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। गेरुआ वस्त्रधारी भक्तों ने डीजे संग निकाली पदयात्रा।
पहली सोमवारी पर कुंदा के महादेव मठ मंदिर में श्रद्धा का सैलाब, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
हर-हर महादेव की गूंज से शिव गुफा परिसर हुआ भक्तिमय, लवकुश गुप्ता ने बाँटा नींबू-शरबत
कुंदा (चतरा)
सावन महीने की पहली सोमवारी के मौके पर कुंदा प्रखंड स्थित महादेव मठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिव गुफा में विराजमान शस्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजन का क्रम शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा।
श्रद्धालुओं ने जल, दुग्ध, बेल पत्र, धतूरा और फूलों के साथ भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया और “हर-हर महादेव”, “बोल बम”, “जय शिव शंकर” के जयघोष से पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा।
प्रतापपुर से 15 किमी पैदल डीजे के साथ पहुँचे कांवड़िये
प्रतापपुर प्रखंड से आए सैकड़ों भक्तों ने लगभग 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर डीजे साउंड के साथ मंदिर में प्रवेश किया।
गेरूआ वस्त्र में भक्तों की टोली ने शिव नाम की महिमा को गाते हुए बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित किया।
भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से प्रवेश देने की व्यवस्था की गई थी।
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने राजा गढ़, सूर्यकुंड और चारों ओर के जंगल-पहाड़ों की सुंदरता का आनंद भी लिया।
नींबू-शरबत की सेवा से मिली राहत, लवकुश गुप्ता ने किया वितरण
महादेव मठ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष लवकुश गुप्ता ने सोमवारी पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को नींबू-पानी और चीनी युक्त शरबत वितरित किया।
उन्होंने कहा,
“सेवा ही सच्चा धर्म है। बाबा की कृपा से श्रद्धालुओं की सेवा का मौका मिला, यही हमारा सौभाग्य है।”
व्यवस्था देखकर कई श्रद्धालुओं ने लवकुश गुप्ता को धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना की।
📸 मंदिर परिसर की हर दिशा से उमड़े श्रद्धालु, शिव गुफा में गूंजा जय भोलेनाथ।