
इटखोरी बाजार में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी और मिठाई की दुकानों पर भीड़
श्रावण माह के पावन अवसर पर रक्षाबंधन को लेकर इटखोरी मेन चौक में राखी और मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के पर्व को लेकर बाजार में उत्साह चरम पर।
इटखोरी (चतरा): श्रावण माह के पावन अवसर पर मनाया जाने वाला महापर्व रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का अटूट बंधन माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देकर जीवन भर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं।
मेन चौक पर राखी और मिठाइयों की खरीदारी चरम पर
इटखोरी में रक्षाबंधन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। मेन चौक पर राखी और मिठाइयों की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। तरह-तरह की आकर्षक राखियां और स्वादिष्ट मिठाइयों की बिक्री जोरों पर रही।
भाई-बहन के रिश्ते का महापर्व
स्थानीय लोगों ने बताया कि रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने का पर्व नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के बीच प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है। यही कारण है कि बाजारों में इस दिन का उल्लास देखने लायक होता है।