हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) की वार्षिक आम सभा 2024-25 सफलतापूर्वक संपन्न

Photo of author

By Sourav Anurag

चौथी बार अध्यक्ष चुने गए सांसद मनीष जायसवाल, दूसरी बार सचिव बनें बंटी तिवारी

बुधवार के देर शाम को हजारीबाग शहर के हुडहुडू स्थित होटल निमंत्रण पैलेस सभागार में हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए और नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ।

सांसद मनीष जायसवाल लगातार चौथी बार एचडीसीए
के अध्यक्ष चुने गए, वहीं राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी को दूसरी बार सचिव के रूप में चुना गया। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (एचडीसीए) की तर्ज पर अब एडीसीए का कार्यकाल भी 3 साल का होगा, यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

नई कार्यकारिणी में प्रमोद कुमार को वर्किंग प्रेसिडेंट, विकास चौधरी, आशीष चौधरी, मनोहर सिंह और करण जायसवाल को वाइस प्रेसिडेंट, रणजीत सिंह एवं सिद्धार्थ सिंह को जॉइंट सेक्रेटरी, प्रवीण कुमार को असिस्टेंट सेक्रेटरी और अनिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया है।

इस एजीएम में हजारीबाग में क्रिकेट की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और क्रिकेटरों के विकास के लिए बेहतर कार्य करने हेतु विशेष विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।

मौके पर एचडीसीए के नए अध्यक्ष सह सांसद मनीष जायसवाल ने एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने क्रिकेट के क्षेत्र में खिलाड़ियों को आधारभूत संरचना और सुविधा उपलब्ध कराने में बहुत हद तक सफलता पाई है लेकिन हमें ऐसे माहौल स्थापित करने हैं जिससे आने वाले समय में हजारीबाग के क्रिकेटर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखर कर आए। इस दिशा में हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी घोषणा किया कि आने वाले एजीएम के बैठक में हम इस नई कमेटी से ग्राउंड से जुड़े लोगों का और उनके कार्यों का आकलन करेंगे तत्पश्चात उन्हें संघ के अहम जिम्मेदारी सौंपेंगे ताकि भावी पीढ़ी संघ को आगे ले जा सके और संघ के उद्देश्यों के पूर्ति में अपनी सहभागिता निभा सके ।

Leave a Comment