स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह के आयोजन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Photo of author

By Mukesh Ram Prajapati

युवाओं के प्रेरणाश्रोत एवं हमारे आदर्श, युग निर्माता स्वामी विवेकानंद की जयंती दिनांक 12 जनवरी को विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिवार ने इस वर्ष आयोजन पूर्वक मनाने का विचार किया है।

उक्त अवसर पर विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम के तहत दिनांक 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को संत कोलम्बा महाविद्यालय मुख्य द्वार से प्रातः 07 बजे एक नगर भ्रमण सह प्रभात फेरी का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम संत कोलम्बा महाविद्यालय मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर अन्नदा चौक होते हुए झील परिसर स्थित खुले मंच स्थल तक निर्धारित है।
साथ ही साथ “चरित्र निर्माण:विकसित भारत की पृष्ठभूमि” विषय पर भाषण प्रतियोगिता 10 जनवरी 2026 तक विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय में मनाने का निश्चय किया गया, एवं विवेकानन्द जयन्ती समारोह 19 जनवरी 2026, समय: 11 बजे दिन से विश्वविद्यालय में आयोजित करने का निश्चय किया गया। उक्त निर्णय डॉ सुबोध सिंह शिवगीत की अध्यक्षता में दिनांक 5 जनवरी 2026 को आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिए गए। बैठक में डॉ राजकुमार चौबे, डॉ खेमलाल महतो, डॉ सुनील कुमार दूबे, श्री गजानंद पाठक आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment