विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में शिक्षक–अभिभावक–विद्यार्थी संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन

Photo of author

By Sourav Anurag

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थियों की संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता ने की। संगोष्ठी में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज की।

कार्यक्रम की शुरुआत में विभागीय प्राध्यापक डॉ. केदार सिंह ने शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के गुणों, शैक्षणिक प्रगति एवं शिक्षकों की जिम्मेदारियों से सभी को अवगत कराया। इसके पश्चात डॉ. सुबोध कुमार सिंह (शिवगीत) ने विभाग की हरियाली, विद्यार्थियों के अनुशासन, आचरण, वेशभूषा एवं भारतीय संस्कृति के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविकास की दिशा में सशक्त बनने की प्रेरणा दी।

संगोष्ठी के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने अध्ययन–अध्यापन के क्षेत्र में हिंदी विभाग के उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संभावित सुधारों के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।

अध्यक्षीय संबोधन में विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता ने भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि विद्यार्थी अधिक समय अपने अभिभावकों के साथ बिताते हैं, इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस संगोष्ठी को सफल बनाने में विभाग के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का मंच संचालन शोधार्थी अंजली कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी अनुपम कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Comment