
मईया सम्मान योजना को लेकर इंतजार अब खत्म होने की है। सरकार के वादों अनुसार 15 तारीख को मईया सम्मान योजना की राशि खाते में क्रेडिट होने की बात कही गई थी। लेकिन जनवरी माह के 27 तारीख तक खाते में पैसे क्रेडिट नहीं हुए हैं। वैसे में गांवों में चर्चा है कि मईया सम्मान योजना की राशि कब आएगी। या फिर इसे बंद कर दिया जाएगा।
मईया सम्मान योजना की संख्या में वृद्धि
मईया सम्मान योजना की लाभुकों संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है पिछली माह की बात करें तो 56 लाख लोगों ने इस योजना का लाभ उठा पाए थे। लेकिन इस बार 58 लाख लाभुकों को राशि बैंक खाते में भेजी जानी है।
मईया सम्मान योजना की राशि अब नहीं ले पाएंगे
मईया सम्मान योजना की राशि एक बड़ी अपडेट आई है। इसमें आधार कार्ड को अनिवार्यता की गई है। जिन लाभुकों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे। वे मईया सम्मान योजना के तहत ₹2500 दी जाने वाली राशि का लाभ नहीं ले पाएंगे ।
इसके उपाय
सरकार द्वारा निकाले गए गाइडलाइन के अनुसार जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होंगे वह मईया सम्मान योजना के तहत मिल रहे ₹2500 का लाभ नहीं ले पाएंगे। उन लाभुकों को आधार कार्ड बनवाना होगा। वे आधार केंद्र में जाकर आधार कार्ड बनवाएं फिर उसके बाद मईया सम्मान योजना केंद्र में जाकर केवाईसी करवा होगा अन्यथा राशि रोक दी जाएगी।
हालांकि आधार कार्ड की जगह ड्राइविंग, लाइसेंस, पासपोर्ट राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इनके माध्यम से मईया सम्मान योजना राशि का लाभ लिया जा सकता है।
मईया सम्मान योजना की राशि कब खाते में आएगी इसे लेकर बड़ी अपडेट
सामने आई है। इसकी राशि जनवरी माह के 28 या 29 तारीख से भेजनी शुरू कर दी जाएगी। लेकिन यह देखना होगा कि इसकी राशि कब तक खाते में क्रेडिट की जाती है।