हजारीबाग लोकसभा में खेल क्रांति: सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर लगातार दूसरी बार होगा ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ का आगाज, पूरे हजारीबाग लोस में 22,500 फुटबॉल खिलाड़ियों का होगा महासमागम

1 min read

खेल-खिलाड़ियों के उत्थान और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने एक बार फिर ऐतिहासिक पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने लगातार दूसरी बार लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंड क्षेत्रों में भव्य “सांसद खेल महोत्सव-2025” का आयोजन करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 15 जुलाई को गोला से होगी। जिसमें नमो खेल श्रृंखला के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का महाकुंभ लगभग 02 महीने तक चलेगा और 15 सितंबर 2025 को इसका समापन होगा ।

हजारीबाग के विभूति स्वरूप पुराने फुटबॉलरों ने सांसद संग मशाल जलाकर इस टूर्नामेंट का कराया आगाज़

सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2025 की तैयारी पूर्ण होने के उपरांत इससे संबंधित प्रेस- वार्ता से पहले सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग के विभूति स्वरूप पुराने फुटबॉलरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उसके बाद 80 के दशक के हजारीबाग के फुटबॉल के हीरो रहें पुराने फुटबॉल खिलाड़ी विकास चौधरी, शंकर मुखर्जी, अशोक कुमार भट्टाचार्य, प्रमोद कुमार और मुकेश कुमार ने सांसद मनीष जायसवाल के साथ सामूहिक रूप से मशाल जलाकर इसका विधिवत आगाज़ कराया। यहां से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2025 का शुरुआत हुआ अब आगामी 15 जून 2025 से रामगढ़ के गोला मैदान से इसका विधिवत खेल प्रतियोगिता का भी शुरुआत होने जा रहा है। मौके पर मंच संचालन नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी ने, विषय प्रवेश हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया ।

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का ऐतिहासिक विस्तार और भव्य तैयारी

सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को हजारीबाग स्थित अपने सांसद सेवा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एक नए अंदाज में आकर्षक डिस्प्ले के साथ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 की चमकदार ट्रॉफी, आकर्षक नमो जर्सी, नमो मेडल और पुरस्कार राशि के चेक का विमोचन किया। इस दौरान खेल सामग्री की भव्यता देखते ही बन रही थी, जो इस आयोजन के बड़े पैमाने और वृहत स्वरूप पर होने का साफ़ संकेत दे रही थी ।

सांसद जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष “सांसद खेल महोत्सव-2025” के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में लगभग 15,00 टीमें और 22,500 खिलाड़ी भाग लेंगे, जो पिछले वर्ष के आंकड़े से भी कहीं अधिक है। यह संख्या इस टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता और ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति जुनून को बखूबी दर्शाती है।

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की यात्रा के साथ मनीष जायसवाल के एक विधायक से सांसद तक का सफर

यह खेल महोत्सव मनीष जायसवाल के लिए कोई नया प्रयास नहीं है। बतौर हजारीबाग सदर विधायक उन्होंने साल 2016 में अपने स्तर पर “नमो खेल श्रृंखला” के माध्यम से इसकी शुरुआत की थी। तब कटकमदाग प्रखंड से कुछ टीमों के साथ शुरू हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट धीरे-धीरे पूरे हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में फैल गया और इसमें लगभग शत-प्रतिशत गांवों की टीमें शामिल होने लगीं। कोरोना काल (2020 और 2021) में भले ही यह स्थगित रहा, लेकिन 2022 में नए स्वरूप में इसने इचाक और डाड़ी प्रखंड में भी सफलतापूर्वक दस्तक दी। 2023 में इसका विस्तार बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड तक हुआ जिसने हजारीबाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति गजब का उत्साह और जुनून पैदा किया। महज 9 साल (कोरोना काल के दो वर्षों को छोड़कर) में ही नमो फुटबॉल टूर्नामेंट ने हजारीबाग जिले का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट होने का खिताब हासिल कर लिया। साल 2023 में फुटबॉल की अपार सफलता के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने नमो कैरम, नमो कबड्डी और नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया और अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

सांसद बनने के बाद और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में बढ़ा दायरा

वर्ष 2024 में पहली बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद मनीष जायसवाल ने “सांसद खेल महोत्सव-2024” के तहत नमो खेल श्रृंखला का विस्तार पूरे लोकसभा क्षेत्र में किया। इसमें हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा जिलों के पांच विधानसभा (सदर, बरही, बड़कागांव, मांडू और रामगढ़) के कुल 22 क्षेत्रों में सफल आयोजन किया गया। इस महोत्सव में करीब 396 पंचायतों और 68 वार्डों की कुल 883 टीमों के 13,245 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 210 महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं। कुल 863 मैच खेले गए, जिसमें 120 रेफरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी, फुटबॉल, गोल पोस्ट नेट, आकर्षक नमो ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2025 की कुछ खासियतें:

आकर्षक पुरस्कार: प्रत्येक चरण की विजेता टीम को 25,000 रुपए नकद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल, जबकि उपविजेता टीम को 15,000 रुपए नकद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट की जाएगी।

स्थानीय को बढ़ावा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान को चरितार्थ करते हुए हजारों जर्सी की स्टिचिंग और प्रिंटिंग का जिम्मा हजारीबाग की एक स्थानीय स्टिचिंग यूनिट को दिया गया है, जहाँ दर्जनों महिला कारीगर आकर्षक रंगों की नमो जर्सी को अंतिम रूप दे रही हैं।

रेफरी किट:
इस वर्ष टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों की तरह रेफरी को भी रेफरी किट उपलब्ध कराई जाएगी। 120 रेफरी का समूह टूर्नामेंट का संचालन करेगा।

स्थानीय कलाकारों को मंच:
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन और समापन समारोह को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

सामाजिक संदेश:
टूर्नामेंट में महिला टीमों के बीच भी प्रतिस्पर्धा होगी और उद्घाटन व समापन के अवसर पर खिलाड़ियों व दर्शकों को नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया जाएगा।

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का लक्ष्य:
फुटबॉल के क्रेज को जीवंत करना और बेहतर मंच प्रदान करना और स्थानीय खिलाड़ियों को एक बेहतर माहौल में उचित प्लेटफॉर्म प्रदान कर उनके प्रतिभा को निखारना है ।

प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल के खोए हुए क्रेज को वापस जीवंतता प्रदान करना है। उनका लक्ष्य है कि हर गांव-कस्बे में फुटबॉल के खेल के रोमांच से युवाओं और खेल प्रेमियों को जोड़ा जाए, ताकि उन्हें एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। उन्होंने जोर दिया कि खिलाड़ी असामाजिक गतिविधियों से दूर रहकर स्वस्थ शरीर का निर्माण करें और खेल के क्षेत्र में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का नाम राज्य, देश और विश्व में रोशन करें। उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रखंड में जिस खेल का अधिक चलन होगा, उसे भी बढ़ावा दिया जाएगा।
सांसद जायसवाल ने कहा कि टूर्नामेंट के शुभारंभ और समापन के मौके पर कई दिग्गज और गणमान्य लोग शामिल होंगे। मैदानों की आकर्षक साज-सज्जा, आतिशबाजी, ताशों की तड़तड़ाहट, स्थानीय लोक नृत्य, स्थानीय प्रशासन, प्रेस/मीडिया और जनप्रतिनिधियों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले और महिला टीमों के बीच रोमांचक मैच इस आयोजन को खास बनाएंगे। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त रेफरी और उद्घोषक भी मौजूद रहेंगे।
यह “सांसद खेल महोत्सव-2025” निश्चित रूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में खेल के एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा । प्रेस- वार्ता के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने मीडिया बंधुओं के कई सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours