कुंदा के मोहनपुर गांव में भारी बारिश से सड़क टूटी, आवागमन बाधित – ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
चतरा/कुंदा |
कुंदा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गांव में भारी बारिश के चलते कच्ची सड़क टूटकर धंस गई, जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
आजादी के बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी उनके गांव में पक्की सड़क नहीं बन सकी है, जो बेहद दुखद और शर्मनाक है। गांव के अरुण यादव, मिथलेश महतो, अजय यादव, जतन यादव, लोकनाथ महतो सहित कई लोगों ने बताया कि वे अब भी पगडंडी पर चलने को मजबूर हैं।
बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सड़क बनी जानलेवा
लगातार बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है, जिससे स्कूली बच्चों, बीमार मरीजों और महिलाओं को आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही है। वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है।
चुनाव में वादा, जीत के बाद भूला गांव
ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के वक्त प्रत्याशी गांव आकर वादे करते हैं कि सड़क बनवाएंगे, लेकिन जीत के बाद गांव को भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि “अगर इस बार सड़क नहीं बनी, तो अगला चुनाव पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा।”
ग्रामीणों की मांग: अविलंब हो सड़क मरम्मत और पक्की सड़क का निर्माण
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फिलहाल टूटी सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और गांव को पक्की सड़क की सुविधा जल्द दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
+ There are no comments
Add yours