17वीं झारखंड राज्य यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का हुआ समापन, धनबाद और गोड्डा बने चैंपियन

Photo of author

By Mukesh Ram Prajapati

तीन दिवसीय 17वीं झारखंड राज्य यूथ वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता–2025 का सफल समापन हजारीबाग में हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में झारखंड वॉलीबॉल संघ के संरक्षक शेखर बोस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं सुनील सहाय (कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड वॉलीबॉल संघ) और उत्तम राज (सचिव, झारखंड वॉलीबॉल संघ) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

तीन दिनों तक चली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 482 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व किया।
पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला धनबाद और हजारीबाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद धनबाद ने हजारीबाग को 3–2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

वहीं महिला वर्ग के फाइनल में गोड्डा और पूर्वी सिंहभूम की टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में गोड्डा ने पूर्वी सिंहभूम को 3–0 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शेखर बोस ने कहा कि हजारीबाग की मेजबानी से खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मैच संचालन से लेकर खिलाड़ियों के रहने-खाने की उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए हजारीबाग वॉलीबॉल संघ की सराहना करते हुए कहा कि इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।

इस अवसर पर हजारीबाग वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष भैया अभिमन्यु प्रसाद ने कहा कि राज्य संघ ने हजारीबाग पर जो भरोसा जताया था, उसे पूरा करना ही उनका लक्ष्य था। संघ के सभी सदस्यों के सहयोग और समर्पण का ही परिणाम है कि 17वीं झारखंड राज्य यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन और समापन संभव हो सका।
उन्होंने खिलाड़ियों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि खेल का मैदान ही बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और चरित्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है, इसलिए बच्चों को खेलों से अवश्य जोड़ना चाहिए।

समापन के साथ ही विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Leave a Comment