
चाईबासा के आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या, अभिभावकों ने जताया विरोध
चाईबासा: गुमुरिया पंचायत के लकीपाई गोप टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल संकट गहरा गया है। केंद्र में अपना चापाकल नहीं है, जिससे पड़ोस के 30 साल पुराने चापाकल पर निर्भरता थी। लेकिन अब उसमें समरसेबल मशीन गिर जाने से लाल पानी निकल रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।

अभिभावकों का विरोध, बच्चों को नहीं भेजने का निर्णय
अभिभावकों ने कहा कि जब तक स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं होगी, वे अपने बच्चों को आंगनबाड़ी नहीं भेजेंगे। वर्तमान में खाना बनाने के लिए दूर से पानी लाया जा रहा है, जो स्थायी समाधान नहीं है।
शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित
इस आंगनबाड़ी केंद्र में 40 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। यदि पानी की समस्या बनी रहती है और केंद्र बंद हो जाता है, तो बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। अभिभावकों ने सवाल उठाया कि अगर बच्चे दूषित पानी से बीमार होते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार लेगी या आंगनबाड़ी सेविका?
प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग
गुमुरिया पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को कई बार प्रखंड प्रशासन के समक्ष रखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की।
स्थानीय लोग भी समर्थन में
इस अवसर पर अवंती गोप, दमयंती महाराणा, सुशांति गोप, कौशल्या गोप, श्रीमती लगुरी, हरीश दौराई, गुनिया गुईया, लालमोहन गोप, सुनीता गोप, शुक्रमनी लगुरी, जयमनी महाराणा, सुनीता लगुरी और प्रमिला गोप सहित कई अभिभावक उपस्थित थे और उन्होंने जल्द समाधान की मांग उठाई।