Lakshanpur daim Chatra: झारखंड का चतरा जिला कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। पर यहां प्राकृतिक सुंदरता और विविधता का भंडार है। इस जिले कई अनोखे पर्यटन स्थल है। घने जंगलों, पहाड़ों से छल- छल कर गिरता पानी, झीलों और झरनों की खूबसूरत वादियां है। इन खूबसूरत वादियों को मानो नक्सलियों ने कई दशक से त्रिपाल ढक रखा हो। पर बदलते इस परिवेश में अब चतरा अपने पर्यटन स्थलों से नया पहचान बना रहा है। यहां केअनेकों पर्यटन स्थल जो पर्यटकों को अपने ओर आकर्षित कर रहा है। इन्हीं में से एक है लक्षणपुर भेड़ी फार्म डैम, जो हालिया वर्षों में पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता तो हैं ही लेकिन बोटिंग की सुविधा ने इसे और भी मशहूर बनती है।
लक्षणपुर डैम कहा है
लक्षणपुर डैम, जो चतरा जिला मुख्यालय से इटखोरी मार्ग में महज 12 से 13 किलोमीटर की दूरी पर है। इस जगह को पहले भेड़ी फॉर्म के नाम से जाना जाता था। यह डैम जंगल के किनारे होने की वजह से काफी शांत और सुनसान जगह था। पर इसे जिला प्रशासन की प्रयासों से, खासकर पूर्व डीसी आबू इमरान की पहल रही, जो इसे पर्यटन स्थल के रूप में इस जगह को एक नया पहचान मिला।
इस डैम में सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बाहर के पर्यटकों को भी अपने ओर आकर्षित कर रहा है। इस डैम में बोटिंग की सुविधा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
डैम में सुविधाएं

इस डैम को चार चांद लगाती है यहां की बोटिंग के सुविधा जो जिला प्रशासन के प्रयासों से संभव हुआ है। जो पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना है।
बच्चों के मनोरंजन के लिए एक सुंदर पार्क भी बनवाया गया है। जिसमें बच्चों से संबंधित झूले, स्लाइडिंग, समेत नाना प्रकार के सामग्री आपको देखने को मिलेगा।
डैम के बांध में जगह-जगह पर पिकनिक शेड बनाए गए हैं जिसमें पर्यटक खाना पीकाकर दोस्तों और परिवारों के साथ प्रकृति का लुफ्त उठा सके।
यहां पर गाड़ी रखने की भी शेड बनाई गई है। जिससे पर्यटक निर्भीक होकर प्रकृति का लुफ्त उठाते है.
यहां की टॉयलेट अपने खास अंदाज में बनाया गया है. जिसे देखकर यह प्रतीत होता है कि मानव कोई ट्रक आ रहा हो। यह पर्यटक के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
लक्षणपुर डैम वैसे तो इस डैम में सालों भर पर्यटक आते रहते हैं लेकिन सर्दियों में पर्यटकों से यह स्थल गुलजार हो जाता है। लोगों की भागदौड़ जिंदगी और शहर की कोलाहल से दूर यह स्थल लोगों को सुकून और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव प्रदान कराता है। यहां पहुंचे पर्यटक इसकी खूबसूरती और सुविधा की तारीफ करें थकते नहीं।

पहुंचे पर्यटक की कुछ सुझाव
हालांकि लक्षणपुर डैम काफी खूबसूरत और रमणीय जगह है प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांति का भी अनुभव करता है। लेकिन इतने बड़े पर्यटन स्थल होने के बावजूद भी यहां पर पानी पीने की सुविधा नहीं है। इससे पर्यटक अपनी नाराजगी जाहिर किए। प्रशासन को इस समस्या का समाधान करनी चाहिए ताकि पर्यटकों को अपने ओर और भी आकर्षित कर सके ।
पर्यटन का केंद्र बनने की संभावनाएं
यूं तो झारखंड को खनिज संपदा और जंगल झाड़ के रूप में ही जाना जाता है। लेकिन चतरा जिला प्रशासन के इस पहल ने साबित किया है कि अगर झारखंड के प्राकृतिक सुंदरता को सही तरीके से संवारा जाए तो पर्यटन का हब बन सकता है। इसका साक्ष्य है लक्षणपुर डैम जो सिर्फ एक पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान भी किए हैं।
चतरा के अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी
+ There are no comments
Add yours