चतरा के लरकुआं मोड़ में बाइक और चार पहिया वाहन की टक्कर में बाइक चालक और उनके साथी बाल-बाल बचें। बाइक चालक की पहचान प्रतापपुर स्कूल के एक अध्यापक के रूप में हुई है। टक्कर के बाद दोनों घायलों को आनन-फानन में चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मामूली चोटें होने की बात कही गई ।

टक्कर इतनी जोरदार थी की घटना में चार पहिया वाहन का बम्पर टूटकर घटना स्थल पर ही गिर गया। वही दो पहिया वाहन का आगे वैजर का पर्ख्चा उड़ गया . दोनों बाइक सवार हेलमेट पहने होने के कारण . दोनों को मामूली चोटें आई है

राह चालक का राय
राह चालको का कहना है कि लरकुआं मोड़ पर अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
चालक ने इस मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की ।
+ There are no comments
Add yours